अगस्त 17, 2025 के प्रमुख करेंट अफेयर्स OneLiners — SSC, बैंकिंग, रेलवे और UPSC जैसे परीक्षाओं के लिए उपयोगी, आसान और यादगार! 17 August 2025 One-Liners Current Affairs: Today’s Important Current Affairs One-Liners in Hindi | Daily Current Affairs One-Liners in Hindi 2025

Post Update: अगस्त 17, 2025
नमस्कार साथियों, इस ब्लॉग में आपका बहुत-बहुत स्वागत है | साथियों यह 17 August 2025 का One-Liners Current Affairs है | इस पोस्ट में One-Liners Current Affairs से सम्बंधित आपको 30 Questions मिलेंगे | इस पोस्ट में दिए गये सभी Questions विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि SSC, Banking, Railway, UPSSSC, UPSC, KVS, NVS, TGT, PGT, CTET, RO/ARO और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं | अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो अपने भाइयों,बहनों और दोस्तों के साथ Share जरूर करें | तो चलिए शुरू करते हैं –

17 August 2025 Daily Current Affairs - One Liners

Question 1: हाल ही में जैकब बेथेल किस देश की पुरुष क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान बने हैं?
Correct Answer - इंग्लैंड

Question 2: देश में 3.5 करोड़ रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 79वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से किस योजना की शुरुआत की है?
Correct Answer - प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना

Question 3: हाल ही में भारत ने किस राज्य में 500 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू किया है?
Correct Answer - राजस्थान

Question 4: हाल ही में 2025-26 डॉ बी सी रॉय ट्रॉफी किसने जीत ली है?
Correct Answer - मणिपुर

Question 5: हाल ही में किसने ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ के शुभारंभ की घोषणा की है?
Correct Answer - नरेंद्र मोदी

Question 6: हाल ही में किस राज्य में 13 अगस्त को देशभक्त दिवस मनाया गया है?
Correct Answer - मणिपुर

Question 7: हाल ही में वंतारा ने कहाँ ‘हथिनी माधुरी’ के लिए रेस्क्यू सेंटर बनाने की पेशकश की है?
Correct Answer - कोल्हापुर

Question 8: हाल ही में ‘Policing and Crime Trends in India’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
Correct Answer - दिनेश कुमार गुप्ता

Question 9: हाल ही में किस राज्य में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव आयोजित किया गया है?
Correct Answer - गुजरात

Question 10: हाल ही में किसे नागालैंड के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
Correct Answer - अजय कुमार भल्ला

Question 11: RBI के डिजिटल पेमेंट्स अवेयरनेस वीक 2025 की थीम क्या है?
Correct Answer - India Pays digitally

Question 12: भारत के 89वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं?
Correct Answer - रोहित कृष्णा

Question 13: कौन-सा देश जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व की पहली नियोजित पलायन योजना के तहत अपनी जनसंख्या को स्थानांतरित कर रहा है?
Correct Answer - तुवालु

Question 14: भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम निम्न में से किस शहर में बनाया जाएगा?
Correct Answer - बेंगलुरु

Question 15: सुरक्षा चक्र नामक पहले एकीकृत बहु राज्यीय मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया?
Correct Answer - दिल्ली एनसीआर

Question.16. भारत के 89 वें ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं?
Correct Answer - रोहित कृष्णा

Question.17. कौन-सा देश जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व की पहली नियोजित पलायन योजना के तहत अपनी जनसंख्या को स्थानांतरित कर रहा है?
Correct Answer - तुवालु

Question.18. भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम निम्न में से शहर में बनाया जाएगा?
Correct Answer - बेंगलुरु

Question.19. सुरक्षा चक्र नामक पहले एकीकृत बहु राज्यीय मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया?
Correct Answer - दिल्ली एनसीआर

Question.20. पहले खेलो इंडिया जल खेल महोसव के शुभंकर का क्या नाम है जिसे श्रीनगर में लॉन्च किया गया?
Correct Answer - हिमालयन किंगफिशर

Question.21. कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया का सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
Correct Answer - राजीव प्रताप रूडी

Question.22. हाल ही में किस राज्य ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 % आरक्षण देने की घोषणा की है?
Correct Answer - उत्तराखंड

Question.23. किस राज्य में बुजुर्गों एवं विकलांगों को राशन सामग्री उनके घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री थायुमनवर योजना को शुरू की गया है?
Correct Answer - तमिलनाडु

Question.24. सतत विमानन ईंधन (SAF) उत्पादन के लिए प्रतिष्ठित ISCC CORSIA प्रमाणन प्राप्त करने वाली भारत की पहली कंपनी कौन बन गई है?
Correct Answer - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

Question.25. लक्ज़री डिप्लोमेसी में ग्लोबल चैंबर ऑफ कॉमर्स के तहत खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) – भारत व्यापार आयुक्त नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गयी हैं?
Correct Answer - जीनत कुरैशी

Question.26. वन और वन्यजीव अपराध प्रबंधन प्रणाली ‘हॉस्टाइल एक्टिविटी वॉच कर्नेल (HAWK)’ को शुरू करने वाला तीसरा भारतीय राज्य कौन बन गया है?
Correct Answer - तमिलनाडु

Question.27. हाल ही में लॉन्च की गयी प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले किसी भी युवा को सरकार से कितने रूपये मिलेंगे?
Correct Answer - 15000 रूपये

Question.28. 15 अगस्त 2025 को भारत का कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया?
Correct Answer - 79 वां

Question.29. 15 अगस्त 2025 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया?
Correct Answer - 56 वां

Question.30. स्वतंत्रता दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके पराक्रम के लिए कितने शीर्ष सैन्य अधिकारियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा?
Correct Answer - 7

👉 और अधिक Content के लिए यहाँ क्लिक करें 👇

No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp